हेलो किसान भाइयों नमस्कार आज हम इसी एक पोस्ट से आपको टमाटर की जैविक खेती की संपूर्ण जानकारी देंगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें अंत में हम बताएंगे आप 3 से 3.5 लाख प्रति एकड़ कैसे कमा सकते हैं टमाटर की जैविक खेती से । तो जो मैं स्टेप बताने जा रहा हूं उन्हें ध्यान से जरूर पढ़ें। और उन्हें अपने खेत में अपनाएं। 1. खेत की तैयारी किसान भाइयों सबसे पहले आपको 120 से 150 क्विंटल गोबर की खाद प्रति एकड़ डालनी चाहिए यदि आप वर्मी कंपोस्ट डालना चाहते हैं तो 50 से 60 क्विंटल डाल सकते हैं फिर इस पर 200 लीटर जीवामृत प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में डालें।फिर खेत की 2 से 3 गहरी जुताई कर उसे समतल कर ले। खाद डालकर जुताई करने के 10 से 15 दिन बाद 3 से 4 फीट चौड़ी मेड़ बनाएं। टमाटर को मेड़ पर लगाने से बहुत अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। 2. किस्म का चुनाव किस्म का चुनाव करते समय अच्छी कंपनी की टमाटर का चुनाव करें क्योंकि टमाटर का उत्पादन टमाटर की किस्म पर निर्भर करता है यदि आपकी किस्म अच्छी होगी तो उत्पादन बहुत अधिक होगा। टमाटर की चेरी किस्मों की तरफ किसानों का रुझान...